Wriddhiman Saha out for 25. The wicketkeeper-batsman cuts one straight to the point fielder. A good slower ball from Jasprit Bumrah to give Mumbai Indians the first breakthrough. Sunrisers had raced to a good start and the wicket of Saha, who looked in good touch, came at the right time for Mumbai Indians.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को मार्टिन गप्टिल और रिद्धिमान साहा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले चार ओवर में 40 रन जड़ दिए। , लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को सलामी बल्लेबाजी ऋद्धिमान साहा (25) के रूप में पहला झटका लगा। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने साहा को लुईस के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया।
#IPL2019 #MIvsSRH # WriddhimanSaha #JaspritBumrah